गिरिडीह : जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने प्रबंधन से वार्ता करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि राजनगर सीसीएल क्षेत्र में है. ऐसे में शुद्ध पेयजलापूर्ति की व्यवस्था स्थानीय प्रबंधन की जिम्मेवारी है. साथ ही साथ अन्य समस्याओं के निराकरण की भी मांग की है.
उन्होंने कहा कि जिप द्वारा प्राथमिकता के आधार पर राजनगर में चापाकल लगाया जायेगा. जल्द ही यहां के लोगों से मुलाकात कर तमाम समस्याओं से रूबरू होते हुए परियोजना पदाधिकारी व जिला प्रशासन को तक ग्रामीणों के दुखड़ा से अवगत कराया जायेगा.
