सरिया थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है. मामला का उद्भेदन नहीं होने से उनके हौसले बुलंद हैं. इसके कारण ग्रामीण क्षेत्र से लेकर सरिया बाजार क्षेत्र के लोगों की नींद उड़ी हुई है. लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. चोर कब व किसके घर अपना हाथ साफ कर दें, यह लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. बीते लगभग तीन महीने में कई घरों से नकदी समेत लगभग 57 लाख रुपये से अधिक के सोने चांदी के आभूषण की चोरी हुई है. स्थिति यह है कि लोग रतजगा और रात में घर में ताला बंद कर बाहर रहने से परहेज कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस प्रशासन ने चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए गश्ती बढ़ा दी है.
केस स्टडी-1
थाना क्षेत्र के छोटकी सरिया में एक जून की रात तीन घरों में चोरों ने चोरी की. इसमें मथुरा यादव के घर से 10 हजार नकदी समेत एक लाख के जेवर की चोरी हुई. वहीं, दशरथ यादव के घर से 35 हजार रुपये के चांदी के जेवर व दो हजार नकद तथा चंद्रिका यादव के घर से 52000 के जेवर व 35000 रुपये नकद चोर ले गये.
केस स्टडी-2
चोरों ने चार जून की रात बड़की सरिया के सुरेंद्र सोनार के घर से 6000 नकद व पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर तथा गोविंद राणा के घर से 5000 नकद व ढाई लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ली. परिजनों को इसकी जानकारी सोकर उठने पर हुई. घर के अन्य कमरों का दरवाजा खुला तथा ताला टूटा देखा वे दंग रह गये.केस स्टडी-3
छह जून की रात बड़की सरिया के अजय साव के घर में घुसकर चोरों ने 80,000 नगद तथा 1,80,000 रुपये के सोने-चांदी के जेवर की चोरी कर ली. वह अपने व्यवसाय के लिए घर में रुपए रखा था. चोरी की इस घटना से उसकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी.
केस स्टडी-4
15 जून की रात सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के बलीडीह निवासी महावीर ठाकुर के घर से चोरों ने डेढ़ लाख रुपये नकद तथा 50,000 के बर्तन पर हाथ साफ किया. घटना के बाद से भुक्तभोगी परिवार काफी लाचार व बेबस है. किसी प्रकार मजदूरी कर वह अपने बच्चों का पालन-पोषण करता है.
केस स्टडी-5
सरिया के पेठियाटांड निवासी व्यवसायी कैलाश मंडल के घर अपराधियों ने 21 अगस्त की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसमें चोरों ने 20 लाख रुपये नकद समेत 35 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली. यह इस क्षेत्र के लिए चोरी की सबसे बड़ी घटना बतायी जाती है. इस घटना से आम लोगों सहित व्यवसायियों की नींद भी उड़ा दी है. पुलिस ने इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार तो किया, लेकिन उनके पास से पांच हजार रुपये ही मिले. अभी तक जेवरात बाकी रकम का पता पुलिस नहीं लगा सकी है.
केस स्टडी-6
गुरुवार चार सितंबर की रात बड़की सरिया में चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया और नकदी समेत लगभग सात लाख रुपये की संपत्ति उड़ा ले गये. मिली जानकारी के अनुसार बड़की सरिया निवासी धनेश्वर मंडल के घर से ढाई लाख रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवरात सहित कुल पांच लाख रुपये की संपत्ति की चोरी हुई है, जबकि गोविंद स्वर्णकार के घर से 15 हजार रुपये नगद, सहदेव मंडल के घर से 15 हजार रुपये नगद व जेवरात तथा संतोष मंडल के घर से 5 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवरात सहित 50 हजार रुपये की संपत्ति चोरी हुई है.क्या कहते हैं थानेदार
थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की सभी घटनाओं का उद्भेदन जल्द ही कर लिया जायेगा. आपराधिक घटनाओं पर रोक के लिए जनता का सहयोग अपेक्षित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

