9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :राज्यस्तरीय ताइक्वांडो के लिए 33 सदस्यीय टीम रवाना

Giridih News :कोडरमा के आरपी मोदी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित होने वाली 25वीं सीनियर व 11वीं कैडेट राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गिरिडीह की 33 सदस्यीय टीम न्यू गिरिडीह स्टेशन से रवाना हुई.

कोडरमा के आरपी मोदी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित होने वाली 25वीं सीनियर व 11वीं कैडेट राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गिरिडीह की 33 सदस्यीय टीम शुक्रवार को न्यू गिरिडीह स्टेशन से कोडरमा के लिए रवाना हुई. जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने इस प्रतियोगिता में झारखंड के लगभग 600 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को झारखंड राज्य का राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. गिरिडीह की टीम में 30 खिलाड़ी, दो कोच और एक मैनेजर शामिल हैं.

टीम में ये हैं शामिल

सीनियर वर्ग में नितिन, कृतिका बर्मन, कोमल गोंड, साक्षी कुमारी, अंजुम आरा, उदय कुमार, प्रिंस राज और नयन भट्टाचार्य हिस्सा लेंगे. वहीं कैडेट वर्ग में तनिषा आर्या, विकाश कुमार राय, राहुल कुमार राय, बेबी रावी, आरुष कुमार मंडल, आदित्य राज, अजय कुमार, नितेश कुमार मंडल, विक्की कुमार मंडल, गौतम कुमार, दीपांशु वर्मा, आनंद कुमार, मोहित कुमार, सुशांत मोदी, प्रियोम मन्ना, आसिफ शफीक, रौनक राय, आयुष दास, खुशी कुमारी और आर्यन राजकुमार शामिल हैं. टीम में 22 पुरुष और आठ महिला खिलाड़ी शामिल हैं. इनके साथ कोच आकाश स्वर्णकार और रोहित राय खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे. गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सुमीर शर्मा, संरक्षक निर्भय शाहबादी, महासचिव अमित स्वर्णकार समेत संघ के राहुल बर्मन, पंकज कुमार, शशिकांत विश्वकर्मा, मनोहर बर्मा, तपन भट्टाचार्य, पार्थो मन्ना, मुस्कान, अफरोज आदि ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel