33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

28 हाथी पहुंचे सरिया, दो झुंड में बंटकर मचाया उत्पात

Giridih News :28 हाथियों का झुंड शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे सरिया क्षेत्र के राजदहधाम जंगल में प्रवेश किया. इकते बाद हाथी दो झुंड में बंट गये. 18 हाथियों का झुंड सरिया के कोवड़िया टोला व नावाडीह गांव पहुंचा. वहीं एक झुंड जंगल में ही रह गया.

कोवड़िया टोला व नावाडीह गांव में फसलों को पहुंचाया नुकसान, घर और चहारदीवारी किया क्षतिग्रस्त

18 हाथियों के झुंड ने काफी उत्पात मचाया. किसानों की फसल समेत पेड़-पौधे, बाउंड्रीवॉल व मकान की काफी क्षति पहुंचायी है. हाथी पहले नावाडीह पहुंचे. यहां किसानों के खेत में लगी फसलों को चट कर गये. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची तथा हाथियों के उक्त झुंड को भगाने में जुट गयी. इस दौरान कई किसानों को नुकसान हुआ. वन विभाग की टीम ने हाथियों को भगाने का प्रयास किया, तो हाथी नावाडीह से भागकर कोवड़िया गांव पहुंचा जहां किसानों के खेतों में लगे जेठुआ फसल खीरा, मकई, लौकी, झींगा, केला, करैला, भिंडी आदि को नुकसान पहुंचाया. इस दौरान हाथियों ने कई किसानों के बाउंड्रीवॉल को भी तोड़ डाले. किसान भोला प्रसाद ने बताया कि हाथियों के झुंड ने उनके खेत की चहारदीवारी को तोड़ते हुए लगभग 30 हजार की फसल और 50 फीट बाउंड्री का नुकसान पहुंचाया है. बताया कि हाथियों पूर्व में भी कई बार हाथियों ने उन्हें आर्थिक क्षति पहुंचाई है. जबकि मुआवजा के तौर पर सरकार से उसे कुछ प्राप्त नहीं हुआ.

वर्ष में दो बार आते हैं हाथी

किसान ने बताया कि हाथी साल में दो बार क्षेत्र में आकर लाखों का नुकसान पहुंचाते हैं. लेकिन वन विभाग एक बार भी मुआवजा नहीं देता है. इससे इन छोटे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. वहीं, किसान लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि उनका भी कच्चे मकान को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर घर में रखे अनाज चावल, गेहूं को चटकर गये. इस घटना में हजारों का नुकसान हुआ है. पिछले वर्ष भी हाथियों ने इसी मकान को तोड़ा था. कर्ज लेकर मकान को बनाया था. शुक्रवार की रात में हाथियों के झुंड ने उसे दोबारा तोड़ दिया. भुक्तभोगियों की मानें तो पिछले कई वर्षों से हाथी इसी प्रकार नुकसान पहुंचा रहा है. लेकिन, वन विभाग को जानकारी देने के बाद भी कोई मदद या मुआवजा नहीं मिलता है. इसके अलावा हाथियों ने बालेश्वर प्रसाद, राजकुमार महतो, राजेश महतो, कुलन महतो, खेमन महतो, जीतन महतो, गणेश महतो आदि की फसल, पेड़, बाउंड्रीवॉल आदि का नुकसान पहुंचाया है.

झुंड छोटकी सरिया व राजदहधाम के जंगल में लिये हुआ शरण

इस संबंध में वन परिसर पदाधिकारी अंशु कुमार पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की रात हाथियों का झुंड सरिया क्षेत्र में प्रवेश किया है जो दो झुंड में बंट गया है. एक झुंड राजदह जंगल में विचरण कर रहा है. जबकि, दूसरे झुंड ने फसल, बाउंड्री मकान आदि को नुकसान पहुंचाया है. फिलहाल हाथियों का झुंड छोटकी सरिया व राजदहधाम के जंगलों में डेरा डाले हुए हैं. उन्होंने लोगों से बेवजह हाथियों को परेशान नहीं करने की अपील की. कहा कि विभाग हाथियों को सरिया प्रखंड क्षेत्र से बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel