658 मरीजों का हुआ है पंजीयन, 101 मरीजों का होगा ऑपरेशन
सीएचसी गांडेय में शंकर नेत्रालय व बोकारो ओल्ड जेव्रियंस एलुमिनी (बोक्सा) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय निःशुल्क जांच शिविर का पहला चरण समाप्त हो गया. प्रथम चरण में नौ से 12 अप्रैल तक 658 मरीजों का पंजीयन किया गया. इसमें 101 मरीजों को ऑपरेशन के लायक पाया गया. दूसरे चरण में रविवार से 17 अप्रैल तक होनेवाले ऑपरेशन होगा. पहले दिन डॉ सुजय सरकार व डॉ संचारी ने 22 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया.अमेरिका के हैं प्रायोजक
कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजकों में अमेरिका निवासी सीयू वेंकटेश्वर, शांता वेंकटरमण और कन्नन वेंकटरमण शामिल हैं. शिविर को सफल बनाने में ट्रस्ट के संस्थापक अरविंद चोपड़ा, अध्यक्ष महेश गुप्ता, तेज बहादुर सिंह, राजन जैन, अविनाश, बसंत, अपूर्व, अनमोल, अरुण सिंह, अनिता, अंजलि सिंह, अलका मिंज, जगदीश आदि ने सराहनीय योगदान दिया. अरविंद चोपड़ा ने कहा कि ट्रस्ट वर्षों से स्वास्थ्य, शिक्षा व सामाजिक कार्यों में सक्रिय है. शिविर में जांच के उपरांत 83 मरीजों को रेफर किया गया है, जिनका शंकर नेत्रालय में ऑपरेशन होना है. शिविर में शंकर नेत्रालय के अभिषेक बारला, राधेश्याम कानू, चित्तरंजन बेहरा, मुक्ता सुंडी, जमुना हाल्दा, तपन दास व मिथुन कुमार दास सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

