बिना अंगूठा लगाये खाताधारक पांडेयडीह गांव की निवासी जहीना खातून के बैंक अकाउंट से निकासी होने का मामला प्रकाश में आया है. खाताधारक ने फर्जी निकासी की शिकायत गांडेय थाना में की है. जहीना ने गुलाब स्वयं सहायता समूह से 50 हजार का लोन लिया था. राशि जहीना के खाता में आयी. 22 मार्च को वह बैंक आफ इंडिया की महेशमुंडा शाखा के समीप ग्राहक सेवा केंद्र में राशि की निकासी के लिए गयी. बैंक बंद रहने के कारण सिर्फ 5000 रुपये की निकासी हो सकी. इसके बाद वह 24 मार्च को वह पुन: बैंक पहुंची. भीड़ रहने के कारण करीब दो घंटे लाइन बाद करीब ढ़ाई बजे जब कांउटर पर गयी तो पता चला कि करीब डेढ़ घंटे पहले एक बजे उसके खाते से 10 हजार रुपये और 23 मार्च को भी 10 हजार रुपये निकाली हो गयी है. जहीना जब लाइन में खड़ी थी, तभी अवैध तरीके से निकासी की गयी. इधर, बड़कीटांड़ की सोनी खातून के अकाउंट से 23 मार्च को 8500 रुपये व बड़कीटांड़ की रुखसार खातून के खाता से 14 मार्च को 900 रुपए की निकासी फर्जी तरीके से की गयी है. आवेदन में कहा है कि जालसाजी कर राशि निकासी का कार्य एक ही आईडी से की गयी है. इसकी जांचकर पता लगाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

