अपराध. मोंगिया स्टील के चेयरमैन ने गिरिडीह नगर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
जमीन-मकान पर कब्जा करने से रोकने गये उद्योगपति के साथ कुछ लोगों ने की बदसलूकी
मिस्टर उर्फ मुमताज व पांच-छह युवकों को बनाया आरोपी
प्रसिद्ध उद्योगपति व मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया से 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी है. इस संबंध में डॉ सिंह ने गिरिडीह नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि गिरिडीह सदर अंचल के भंडारीडीह मौजा में खाता नंबर 63, प्लॉट नंबर 386, 388, 389 व 390 में कुल रकबा 9.90 डिसमिल जमीन मकान समेत उन्होंने खरीदा है. मंगलवार को मुमताज आलम उर्फ मिस्टर ने उक्त जमीन पर बने मकान पर कब्जा करने के लिए उनके घर का ताला तोड़ दिया और अंदर घुसकर वहां रखा सामान ले जाने लगा. इसी बीच, जब उन्हें जानकारी मिली, तो वह उक्त स्थल पर पहुंचे और उनलोगों को कागजात दिखाने की कोशिश की. लेकिन मिस्टर उर्फ मुमताज पांच-छह अन्य युवकों को बुलाकर डॉ गुणवंत सिंह माेंगिया से उलझ गया. इतना ही नहीं, आरोपित गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गये.पॉकेट से 10 हजार रुपये छीने
मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया का आरोप है कि उनकी गर्दन पर चाकू सटाकर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी और पॉकेट से 10 हजार रुपये छीन लिये. कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गयी है. डॉ गुणवंत सिंह मोंगिया ने इस मामले में पुलिस को दिये गये आवेदन में उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, गिरिडीह नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि उद्योगपति के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

