15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News :डिक्की से दो लाख की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

Crime News :सरिया कालीमंडा रोड में गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे एक बाइक से अपराधियों ने डिक्की तोड़कर दो लाख नगद की चोरी कर ली. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. भुक्तभोगी ने पुलिस से इसकी शिकायत की है.

वारदात. बेटी की शादी को लेकर की थी दो बैंकों से नगद की निकासी

सरिया कालीमंडा रोड में गुरुवार की दोपहर लगभग एक बजे एक बाइक से अपराधियों ने डिक्की तोड़कर दो लाख नगद की चोरी कर ली. इसके साथ ही अपराधी बैंक के कई आवश्यक कागजात भी लेकर चलते बने. इस बाबत भुक्तभोगी घुठिया पेसरा निवासी दशरथ मंडल ने सरिया थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

कुछ ही दूर पर खड़ा अपराधी का सहयोगी

भुक्तभोगी ने बताया कि बेटी की शादी के लिए बैंक ऑफ इंडिया शाखा से डेढ़ लाख और सरिया स्टेट बैंक शाखा से 50 हजार की निकासी की थी. घर जाने के दौरान सरिया के काली मंडा रोड स्थित एक राशन दुकान के सामने बाइक खड़ी कर चोकर खरीदने गया. इसी बीच बाइक की डिक्की खोलकर पैसे से भरी थैली से नगद दो लाख के अलावा बैंकों के पासबुक, एटीएम कार्ड अपराधी ले भागे और कुछ ही दूरी पर बाइक पर प्रतीक्षारत एक सहयोगी के साथ बैठकर फरार हो गया. विदित हो कि उक्त वारदात अगल-बगल की दुकानों में लगे सीसीटीवी में कैद है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर सरिया पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर जुट गयी है. घटना की पुष्टि करते हुए सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सभी स्तर पर पहल करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel