शास्त्रीय व लोक नृत्य की रहेगी धूम, कलाकार करेंगे धमाल
कला व संस्कृति मंत्री सुदिव्य सोनू करेंगे स्मारिका सर्जना का विमोचन
कला संगम के तत्वावधान में स्व जेपी कुशवाहा 24वें अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक व स्व उमा रानी ताह स्मृति लोकनृत्य, शास्त्रीय व नृत्य प्रतियोगिता की शुरुआत 20 मार्च को होगी. समापन 23 मार्च को पुरस्कार वितरण के साथ होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.400 कलाकार लेंगे भाग
संस्था के सचिव सतीश कुंदन ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत यशवंत विसपुते, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती के साथ कला संगम के संरक्षक राजेंद्र बगड़िया, सतविंदर सिंह सलूजा, अजय कुमार सिन्हा, श्रेयांस जैन व संयोजक चुन्नूकांत करेंगे. इसकी अध्यक्षता प्रकाश सहाय करेंगे. प्रतियोगिता में 10 राज्यों के लगभग 400 कलाकार भाग ले रहे हैं. इसमें कुल 18 नाटकों का मंचन होगा. ओडिशा, बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, त्रिपुरा व असम के कलाकार लोक नृत्य व शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति देंगे. 22 मार्च को स्व दिगंबर प्रसाद स्मृति राष्ट्रीय सम्मान समारोह का उद्घाटन झारखंड के कला व संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू करेंगे. पत्रकार राकेश सिन्हा व सुनील मंथन शर्मा के नेतृत्व में स्मारिका सर्जना का विमोचन होगा. मौके पर देशभर के चुनिंदा कलाकारों को स्व दिगंबर प्रसाद स्मृति सम्मान से नवाजा जाएगा. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, सलूजा गोल्ड के चेयरमैन अमरजीत सिंह सलूजा, संरक्षक डॉ विकास लाल की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी. इसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष पंकज ताह करेंगे. 23 मार्च की शाम 7 बजे पुरस्कार वितरण किया जायेगा. प्रतियोगिता के निर्णायक बिहार के अशोक मानव, त्रिपुरा के सिवानी गोस्वामी, जमशेदपुर के मो निजाम व शिवलाल सागर, धनबाद के वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा व सरसी चंद्रा होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

