Giridih News : खंडोली प्रौद्योगिकी संस्थान के मैकेनिकल एम इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के डिप्लोमा के अंतिम वर्ष के 16 छात्रों का टीएम रेल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने चयन किया है. संस्थान में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के परिणाम की घोषणा कंपनी ने मंगलवार को किया. इसमें 16 छात्रों का कंपनी में चयन हुआ है. कंपनी के प्लेसमेंट मैनेजर अशोक पंडित ने बताया कि कंपनी द्वारा साक्षात्कार में चयनित 16 छात्रों को भारतीय रेल के नॉर्थ सेंट्रल ट्रैक मशीन ट्रेनिंग सेंटर, प्रयागराज में प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. उसके उपरांत भारतीय रेल के वेस्टर्न जोन में टेक्निकल पद पर नियोजित किया जायेगा. खंडोली प्रौद्योगिकी संस्थान के टीपीवो अनुपम किशोर ने बताया कि अगले माह कई कंपनियां आयेंगी और द्वितीय चरण के कैंपस ड्राइव का आयोजन किया जायेगा. संस्थान के प्राचार्य सह इंचार्ज प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि खंडोली प्रौद्योगिकी संस्थान गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा विद्यार्थियों को प्रदान कर रही है. केआइटी के बच्चे संस्थान में तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर अच्छे वेतनमान पर जॉब पा रहे हैं. खंडोली प्रौद्योगिकी संस्थान के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने सभी चयनित छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है