सीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्थान पर अवैध रूप से माइका संग्रह कर रखा गया है. सत्यापन के बाद जब छापेमारी के लिए पहुंचे तो वह इलाका कोडरमा जिला अंतर्गत मरकच्चो का पाया गया. बाद में वहां के सीओ और पुलिस को बुलाकर जब्त माइका को सौंप दिया गया. कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
माइका का भंडारण करने के आरोप में पांच पर केस
तिसरी थाना क्षेत्र के गम्हरियाटांड़ स्थित तीन व पकड़ियाटांड़ के एक गोदाम में अवैध रूप से माइका का भंडारण करने के आरोप में तिसरी के पांच लोगों के खिलाफ केस किया गया है. जिला खनन निरीक्षक विश्वनाथ उरांव की शिकायत पर गम्हरियाटांड़ के दो भाई प्रमोद बरनवाल व विनोद कुमार सहित चंदन बरनवाल व महेंद्र बरनवाल तथा पकडियाटांड़ के मनीष गोयल को आरोपित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

