Giridih News : धनवार प्रखंड अंतर्गत भलुटांड़ पंचायत के ग्राम कारूडीह में गोविंद दास के घर से अलख बैठा के घर तक लगभग 15 घरों को अभी तक जल- नल योजना के तहत लाभ नहीं मिला है. इन ग्रामीणों से लगभग दो साल पहले कंज्यूमर बनाने के लिए आधार कार्ड भी लिया गया था, लेकिन अभी तक योजना के तहत बोरिंग का काम भी नही किया गया है. लोगों ने बताया कि बोरिंग नहीं हुई, तो बरसात में ना तो गाड़ी पहुंच पाएगी और ना ही काम हो पायेगा. मंगलवार को स्थानीय मुखिया शंकर पासवान ने उक्त टोले का भ्रमण किया. कहा कि दो सालों से विभाग को समस्या से अवगत कराते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. बताया कि इसी तरह इस योजना का लाभ भलुटांड़ के अनुसूचित जाति टोला सलैया अनुसूचित जाति टोला व भलुटांड़ रवानी और विश्वकर्मा टोला में भी नहीं पहुंचाया गया है. मुखिया शंकर पासवान ने विभाग, जिला उपायुक्त व विभाग के मंत्री से रामनवमी पूजा के बाद तत्काल छूटे हुए लाभुकों तक योजना का लाभ पहुंचाने की मांग की है. कहा कि पहल नही हुई तो तमाम वंचितों को लेकर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे. जिसकी जिम्मेवारी सारी प्रशासन की होगी. मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है