14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरैयाडीह में डेंगू नहीं इंसेफ्लाइटिस, इलाज शुरू

गिरिडीह : मुफस्सिल क्षेत्र के सरैयाडीह और पतरोडीह में डेंगू के लक्षण पाये गये मरीजों की पुन: जांच सोमवार को गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की. जांच के बाद गिरिडीह के सिविल सजर्न को टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रिपोर्ट से पता चला है कि संक्रमित लोग डेंगू […]

गिरिडीह : मुफस्सिल क्षेत्र के सरैयाडीह और पतरोडीह में डेंगू के लक्षण पाये गये मरीजों की पुन: जांच सोमवार को गिरिडीह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की. जांच के बाद गिरिडीह के सिविल सजर्न को टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रिपोर्ट से पता चला है कि संक्रमित लोग डेंगू से पीड़ित नहीं है. डेंगू के ही तरह कुछ लक्षण लोगों में पाये गये हैं. मरीजों के रक्त में प्लेटलेस कम जरूर है लेकिन जांच में लोगों के वायरल इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित होने की बात सामने आ रही है. विदित हो कि पिछले दिनों डाड़ीडीह पंचायत की मुखिया सकिना खातून व उनके तीन बच्चे समेत कई लोग बीमार पड़ गये थे और स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बाद भी ठीक नहीं होने पर अपोलो में भरती कराया गया था. जहां मरीजों को बताया गया कि वे डेंगू से पीड़ित हैं.

वहीं क्षेत्र में दो महिलाओं की मौत हाइ फीवर होने के कारण हो गयी थी. जबकि कई लोग अभी भी फीवर से आक्रांत थे. इससे इलाके में एक डर का माहौल पैदा हो गया था. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की जांच करने के बाद लोगों को जागरूक करना भी शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें