पहरा दे रहे ग्रामीणों ने नक्सली पोस्टर चिपकाते दो युवकों को पकड़ा, दो फरार
जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह : नक्सली पोस्टर चिपकाते दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद इनकी जमकर पिटाई की गयी और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूर्वी भाग के बजटो, कुम्हरगड़िया समेत कई गांवों में पिछले कुछ दिनों से चोरों ने आतंक मचा रखा था.
लगातार हो रही चोरी से परेशान ग्रामीणों ने रतजग्गा शुरू किया. रविवार की रात ग्रामीण गांव में पहरा दे रहे थे. इसी बीच दो बाइक बजटो गांव में घुसी. बाइक की लाइट बंद थी और उसपर दो-दो लोग सवार थे. लोगों ने उतरते ही कहा कि वे भाकपा माओवादी के सदस्य हैं और उन्हें पोस्टर चिपकाने का आदेश मिला है. उसके बाद बाइक पर आये लोगों ने गांव में पोस्टर चिपकाना शुरू कर दिया. पोस्टर चिपकाते-चिपकाते ये लोग आंगनबाड़ी केंद्र के भवन की ओर गये.
वहां भी पोस्टर चिपकाया. इस बीच भवन का ताला इन लोगों ने तोड़ दिया. इसके बाद ग्रामीणों को लगा कि ये लोग अपराध करने गांव आये हैं. इसके बाद दर्जनों की संख्या में ग्रामीण जुट गये. ग्रामीणों ने चारों को घेर लिया. ग्रामीणों को नजदीक आता देख दो व्यक्ति बाइक लेकर फरार हो गये, परंतु दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इनकी जम कर पिटाई की गयी.
इन लोगों के पास से 15-20 की संख्या में पोस्टर भी बरामद किया गया. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाना प्रभारी आरके राणा को दी. इलाका अति उग्रवाद प्रभावित होने के कारण रात में पुलिस नहीं पहुंच सकी, परंतु सोमवार की सुबह थाना प्रभारी ने सअनि केएन सिंह को बजटो गांव भेजा.
पुलिस यहां पहुंची और पोस्टर चिपकाने गांव पहुंचे दो लोगों कोदो मोबाइल तथा बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये लोगों में से एक ने अपना नाम रामकिशुन मुमरू (गोंदलीटांड़ निवासी) व दूसरे ने खुद को चेंगरबासा निवासी दिलीप कुमार तुरी बताया.
बगैर नंबर की है बाइक : ग्रामीणों ने पकड़े गये लोगों के पास से जो बाइक बरामद की है, उस पर नंबर नहीं लिखा हुआ है. इस बाइक को लेकर पुलिस के जवान थाना पहुंच चुके हैं. बाइक का डिटेल भी निकाला जा रहा है.
पुलिस ने शुरू की पूछताछ : ग्रामीणों ने जिन दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है, उनके पास से काफी संख्या में नक्सली पोस्टर बरामद किये गये हैं. बताया जाता है कि इन लोगों द्वारा मुफस्सिल इलाके के कसियाडीह समेत कई गांवों में पोस्टर चिपकाया गया था. मुफस्सिल पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस पता लगा रही है कि नक्सली संगठन में ये लोग किस औहदे पर काबिज थे. इससे पहले इनका क्या आपराधिक रिकार्ड रहा है.