24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्ता-लकड़ी तोड़ने से रोका तो वनरक्षी की पिटाई

बेंगाबाद : जंगल से लकड़ी पत्ता तोड़ने का विरोध करने पर ग्रामीणों ने वनरक्षी की धुनाई कर दी. एकजुट ग्रामीणों के आगे वनरक्षी मजबूर हो गये और जान बचाकर फारेस्ट ऑफिस पहुंच रेंजर को इसकी जानकारी दी. घटना के बाद दल-बल के साथ रेंजर घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठक कर मामले को […]

बेंगाबाद : जंगल से लकड़ी पत्ता तोड़ने का विरोध करने पर ग्रामीणों ने वनरक्षी की धुनाई कर दी. एकजुट ग्रामीणों के आगे वनरक्षी मजबूर हो गये और जान बचाकर फारेस्ट ऑफिस पहुंच रेंजर को इसकी जानकारी दी. घटना के बाद दल-बल के साथ रेंजर घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठक कर मामले को सलटाया. हालांकि, घटना से संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.

क्या है मामला : जानकारी के अनुसार वनरक्षी आसिफ रफात मंगलवार की सुबह नियमित भ्रमण के लिए अपने क्षेत्र में गये थे. इस क्रम में गहिरजोर गांव के बगल स्थित जंगल में महिलाओं को लकड़ी और पत्ता तोड़ते देख महिलाओं को चेतावनी देते हुए जंगल से निकल जाने की बात कही. इधर, महिलाएं वनरक्षी की चेतावनी से सहमकर घर चली गयीं और परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद भड़के पुरुष सदस्य जंगल पहुंचे और वनरक्षी को पकड़कर धुनाई शुरू कर दी.
पुरुष सदस्यों का कहना था कि वे लोग पूर्वजों के समय से जंगल में रहते आ रहे हैं और जंगल की सुरक्षा भी करते हैं, लेकिन वनरक्षी महिलाओं पर रौब झाड़ रहे थे, जिस कारण उनके साथ मारपीट हुई. इधर वनरक्षी आसिफ रफात ने कहा कि लकड़ी और पत्ता तोड़ने से मना करने पर उनके साथ मारपीट की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें