तिसरी/गावां : जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ज्योति वंदना कुजूर ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में समय पर लाभुकों को पोषाहार तथा गर्भवती, धातृ व बच्चों को नियमित टीकाकरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं अपने पोषक क्षेत्र में जाकर दिव्यांग की सूची तैयार कर जिला को भेंजे. साथ ही मोबाइल पर सर्वे का डाटा अपलोड करे.
उक्त बातें डीएसडब्ल्यूओ ने तिसरी प्रखंड के जमुनियाटांड़ समेत कई आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के क्रम में कही. इसके बाद उन्होंने बाल विकास परियोजना कार्यालय के नये भवन का औचक निरीक्षण किया और केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, कुपोषित बच्चों का वजन लेने, स्वच्छता पर विस्तार से जानकारी दी.
मौके पर सीडीपीओ माया रानी, पर्यवेक्षिका कुमारी किरण सिन्हा, अर्चना कुमारी, जिला समन्वयक अनुज कुमार समेत कई आंगनबाड़ी सेविकाएं आदि उपस्थित थे. इधर, डीएसडब्ल्यूओ ज्योति वंदना कुजूर शनिवार को गावां प्रखंड मुख्यालय भी पहुंची.
इस दौरान उन्होंने कई आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम वे ब्लॉक मोड़ आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची. जहां सेविका, सहायिका और पोषण सखियों का सेक्टर वन की बैठक चल रही थी. उन्होंने बैठक में कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.