गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कोठी निवासी राजकुमार बुबना ने नगर थाना पुलिस को आवेदन देकर पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मिथुन चंद्रवंशी के खिलाफ शिकायत की है. रंगदारी मांगने एवं नहीं देने पर मारपीट करने तथा गंभीर रूप से घायल करने व सोने की चेन छीनने का भी आरोप लगाया है.
पुलिस को दिये गये आवेदन में बुबना ने कहा है कि 17 जनवरी की शाम को वह नगर निगम के आयुक्त से सभी पानी प्लांट के कार्यरत मजदूरों के बारे में बातचीत करने के लिए गये थे, क्योंकि वह निगम के जलापूर्ति कार्य का संवेदक हूं. इसी दौरान शिवम आजाद व मिथुन चंद्रवंशी के अलावे पांच अन्य लोगों ने पहले उसे बुलाया, इसके बाद गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.
इसी बीच दोनों ने मेरे गले से डेढ़ भर की एक सोने की चेन व पॉकेट से 30 हजार रुपये निकाल लिये. धमकी दी कि गिरिडीह में काम करोगे तो दो लाख रुपये प्रतिमाह देने होंगे. कहा कि इस घटना के फुटेज वहां लगे सीसीटीवी से देखे जा सकते हैं. इधर, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.