गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के एक गांव की 16 वर्षीय लड़की के साथ उसी गांव के युवक द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर बुधवार की दोपहर पीड़िता ने मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत की है. पीड़िता का कहना है कि नववर्ष के स्वागत के लिए मंगलवार की रात 12 बजे वह अपने मुहल्ले के लड़के के साथ केक काट रही थी.
इस बीच उसी के मुहल्ला का एक लड़का आया और धमकाते हुए किनारे की तरफ ले गया और मुंह दबा दिया. बाद में जबरन हाथ पकड़ कर घर से कुछ दूरी पर स्थित एक बगान में ले गया. यहां जान मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. एक बार दुष्कर्म करने के बाद भी उसे जमीन पर पड़े रहने की धमकी दी और पुन: दुष्कर्म किया.
इसके बाद बुधवार की सुबह तीन बजे उसे बेसुध पड़ा हुआ छोड़कर चला गया. बाद में वह किसी तरह अपने घर पहुंची और अपनी मां तथा दीदी को मामले की जानकारी दी. बुधवार को मामले की शिकायत पुलिस से की गयी. इधर शिकायत मिलने के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.