सरिया : सरिया-राजधनवार रोड पर स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर के समीप गुरुवार को एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कार्यालय से अपराधियों ने 39 हजार 260 रुपये लूट लिये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Advertisement
फाइनेंस कंपनी ऑफिस से 39 हजार लूटे
सरिया : सरिया-राजधनवार रोड पर स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर के समीप गुरुवार को एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कार्यालय से अपराधियों ने 39 हजार 260 रुपये लूट लिये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना को ले स्पंदन स्फूर्ति माइक्रो फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक अशोक यादव ने कहा कि कंपनी का कार्यालय प्रदीप साव के […]
घटना को ले स्पंदन स्फूर्ति माइक्रो फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक अशोक यादव ने कहा कि कंपनी का कार्यालय प्रदीप साव के मकान में किराये पर चल रहा है. गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे शाखा में सिर्फ सीए पप्पू कुमार शर्मा पहुंचे थे, जबकि अन्य सभी कर्मी क्षेत्र में गये हुए थे.
इसी दौरान एक अपाची मोटरसाइकिल से दो लोग पहुंचे और रिवॉल्वर सटाकर काउंटर में रखे 39 हजार 260 रुपये लूट लिये तथा मोबाइल भी लेकर चबने. बाद में हो हल्ला करने पर आस-पड़ोस के लोग वहां जमा हुए और घटना की सूचना सरिया पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर सरिया थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास वहां पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर जांच- पड़ताल शुरू कर दी.
कंपनी के कर्मी से छीना गया मोबाइल चौधरीडीह जंगल के पास फेंका हुआ मिला. थाना प्रभारी ने श्री दास ने कहा कि मामला संदेहास्पद है. शीघ्र ही इसका उद्भेदन कर लिया जायेगा. पीड़ित पप्पू शर्मा ने पुलिस को कहा कि वह काम कर रहे थे, तभी दो लोग आये और काउंटर में रखे 39 हजार 260 रुपये व मोबाइल लूटकर चलते बने. पीछे से वह भी निकले, तब तक अपराधी भाग चुके थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement