सोमवार को चैताडीह के पास रिवाॅल्वर के बट से वार कर शहबाज को किया गया था घायल
Advertisement
जानलेवा हमला मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
सोमवार को चैताडीह के पास रिवाॅल्वर के बट से वार कर शहबाज को किया गया था घायल गिरिडीह : सोमवार की शाम चैताडीह के पास एक युवक पर हुए जानलेवा हमला के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी नगर थाना इलाके के हुट्टी बाजार निवासी डबलू है. […]
गिरिडीह : सोमवार की शाम चैताडीह के पास एक युवक पर हुए जानलेवा हमला के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी नगर थाना इलाके के हुट्टी बाजार निवासी डबलू है.
इसकी पुष्टि पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने की है. डबलू को नगर थाना के टाइगर मोबाइल के जवान राजेश व राकेश ने बुधवार को पकड़ा. बाद में उसे पचंबा पुलिस के हवाले कर दिया गया. बता दें कि सोमवार की शाम को शहबाज अहमद घायल हो गया था.
शहबाज ने रंगदारी नहीं देने पर गोली चलाने व रिवाॅल्वर के बट से सिर पर वारकर घायल करने का आरोप लगाया था. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद शहबाज को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया था. इस दौरान यह बताया गया था कि शहबाज 6 नंबर भंडारीडीह में खटाल का निर्माण करा रहा था.
सोमवार की शाम वह अपने खटाल से वापस स्टेशन रोड जा रहा था. इसी दौरान हुट्टी बाजार के डबलू व मोनू ने उसे रोक कर रंगदारी देने की मांग की और उसे घायल कर दिया. घटना के बाद से नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो, पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद व पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह आरोपियों की खोजबीन में जुट गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement