गिरिडीह : 23 दिसंबर को आहूत मतगणना को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इसी क्रम में गुरुवार को मतगणना सहायक व पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में 165 मतगणना सहायक, 161 मतगणना पर्यवेक्षक व 160 माइक्रो ऑब्जर्वर तथा अतिरिक्त मतगणना सहायकों को प्रशिक्षण देकर उन्हें उनके कार्य व दायित्व का बोध कराया गया.
इसके साथ ही उन्हें काउंटिंग हॉल का ले आउट भी बताया गया और आंकड़ों का संघारण करने के तरीके भी बताये गये. सहायकों व पर्यवेक्षकों को चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के अनुरूप मतगणना प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण कोषांग के पदाधिकारी सह एडीपीओ अभिनव कुमार सिन्हा समेत अन्य मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना कर्मियों को विभिन्न हॉल में प्रशिक्षण देकर उनके कार्य व दायित्व की जानकारी दी. मौके पर अनंत कुमार सिन्हा, मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, संजीव कुमार आदि मौजूद थे.