29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में 3 हजार रुपया रिश्वत लेते जनसेवक गिरफ्तार, धनबाद एसीबी ने की कार्रवाई

गिरिडीह: प्रधानमंत्री आवास योजना में राशि आवंटित करने को लेकर घूसखोरी का मामला सामने आया है. मामले में कार्रवाई करते हुए धनबाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पंचायत सेवक राजू शाह को गिरफ्तार किया है. ब्यूरो द्वारा जारी बयान के मुताबिक उन्होंने राजू शाह को 3 हजार रुपया रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पीएम […]

गिरिडीह: प्रधानमंत्री आवास योजना में राशि आवंटित करने को लेकर घूसखोरी का मामला सामने आया है. मामले में कार्रवाई करते हुए धनबाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पंचायत सेवक राजू शाह को गिरफ्तार किया है. ब्यूरो द्वारा जारी बयान के मुताबिक उन्होंने राजू शाह को 3 हजार रुपया रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.

पीएम आवास योजना में घूसखोरी का मामला

मामला गिरिडीह के पीरटांड़ प्रखंड के खरपोका गांव का है. इस गांव के रहने वाले मो. तनवीर ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवायी थी. शिकायत के मुताबिक उनकी पत्नी अफसाना प्रवीण के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर आवंटित हुआ था. इसके लिए कुल 1 लाख 30 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गयी थी. तनवीर ने शिकायत में जानकारी दी है कि दो किश्तों में कुल 1 लाख 25 हजार रुपये का भुगतान हो चुका है.

मकान भी निर्माणाधीन है. आरोप है कि जिस राजू साह को आवास निर्माण की रिपोर्ट भेजने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है वही तनवीर से बकाया राशि के भुगतान के लिए 5 हजार रुपया रिश्वत मांग रहा था.

3 हजार रुपया घूस लेते जनसेवक गिरफ्तार

शिकायतकर्ता तनवीर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर धनबाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्रवाई की और पंचायत सेवक सह नोडल अधिकारी राजू शाह को गिरफ्तार कर लिया. राजू को 3 हजार रुपया घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें