डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के सिमराडीह मोड़ के समीप रविवार की सुबह 8.30 बजे ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजा और चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी.
Advertisement
ट्रक ने लिया युवक काे चपेट में, सड़क जाम
डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के सिमराडीह मोड़ के समीप रविवार की सुबह 8.30 बजे ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजा और चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. सूचना मिलते ही डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, […]
सूचना मिलते ही डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, सीओ रविभूषण प्रसाद और डुमरी थाना प्रभारी अशोक प्रसाद मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इसी दौरान डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, प्रमुख यशोदा देवी, भाजपा नेता प्रशांत जायसवाल, आजसू नेता बैजनाथ महतो, माले नेता नागेशवार महतो भी मौके पर पहुंचे.
मृतक को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. इस दौरान करीब आधे घंटे तक रोड जाम रहा. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के धनहरा गांव निवासी बालेश्वर साव, बासुदेव तुरी और एक अन्य युवक सड़क किनारे पुल के रेलिंग में बैठे थे. इसी दौरान बगोदर की ओर जा रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया.
ट्रक को अनियंत्रित होकर अपनी ओर आता देख रेलिंग में बैठा सभी भागने लगे. इसी दौरान ट्रक ने बालेश्वर (40 वर्ष) को अपनी चपेट में ले लिया. बालेश्वर की मौके पर ही मौत हो गयी. मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने बीडीओं को मृतक के परिजन को आंबेडकर आवास, विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपया देने को कहा.
अधिकारियों ने भी योजना का लाभ देने का भरोसा दिया. बताया जाता है कि मृतक औरा के एक लाइन होटल में काम करता था. होटल जाने के लिये ही वह निकला था. स्थानीय पुलिस ने बताया कि ट्रक व उसके चालक यूपी के जौनपुर निवासी संदीप मिश्रा को अपने कब्जे में ले लिया. जबकि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement