बेंगाबाद : बेंगाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को जामताड़ा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर चमगड़ा के पास मवेशी लदा एक पिकअप वैन जब्त किया है. हालांकि वैन चालक और मवेशी कारोबारी भाग निकले. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि पिकअप वैन (जेएच11एम 3312) से पांच मवेशियों को गांडेय क्षेत्र के एक गांव से गिरिडीह कुरैशी मोहल्ला ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी.
इसके बाद रात को गश्त कर रहे एएसआई अरुण कुमार पांडेय को उक्त वाहन को पकड़ने का निर्देश दिया गया. पुलिस की सक्रियता की भनक मिलते ही कारोबारी व चालक वाहन को चमगड़ा के पास सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गये. वहीं पुलिस उक्त वैन और पांचों मवेशियों को जब्त कर थाना ले आयी है. जांच के बाद बेंगाबाद थाना में चमगड़ा गांव के कलीम शेख और बबलू शेख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी को ले छापेमारी की जा रही है.