गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के जीतपुर में मंगलवार को हुई मारपीट की घटना में घायल 25 वर्षीय रुस्तम अंसारी की मौत पीएमसीएच धनबाद में हो गयी. बुधवार को मौत के बाद गुरुवार को इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी मृतक की पत्नी गुलशन खातून के फर्द बयान को लेकर दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी में कहा है कि उसकी शादी रुस्तम के साथ वर्ष 2018 में हुई थी. शादी के बाद ससुराल में झगड़ा होने लगा तो वह अपने पति के साथ मंगलोर जाकर मजदूरी करने लगी. इस बीच पति के पास ससुर का फोन आया और कहा कि वापस आ जाओ हिस्सा दे देंगे. पति के साथ वह 26 अगस्त को अपने ससुराल जीतपुर पहुंची तो घरवालों ने चहारदीवारी का दरवाजा बंद कर दिया और घर के अंदर घुसने नहीं दिया. ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद उसे व उसके पति को घर में घुसने दिया गया. इसके बाद मेरे पति ने सास को अलग करने को कहा, जिसपर सास तैयार नहीं हुई.
बाद में सास नसीमा खातून के अलावा इस्लाम अंसारी, रूबिया खातून, सुल्तान अंसारी ने बरामदे में मीटिंग की. दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे पति रूस्तम के साथ वह खड़ी थी, तभी सास-ससुर, गोतनी समेत इस्लाम ने मेरे साथ मारपीट शुरू करदी. जब मेरे पति बचाने आये तो उसके सिर पर लकड़ी से वार कर दिया गया, घटना में पति घायल हो गये. उसी हालत में सदर अस्पताल लाया गया, जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां चिकित्सकों ने उसके पति को मृत घोषित कर दिया. इधर, मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने बताया कि इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.