गिरिडीह : कबरीबाद माइंस में शुक्रवार सुबह हाइटेंशन तार ( 3300 वोल्ट) की चपेट में आने से एक सीसीएल कर्मी बाइक समेत जल गया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक मो. शकील (48) सीसीएल गिरिडीह में मैकेनिकल फीटर के पद पर कार्यरत थे. शकील सुबह छह बजे कबरीबाद कार्यालय से हाजिरी बनाकर बाइक से माइंस ड्यूटी जा रहे थे. इस दौरान वह हाइटेंशन तार की चपेट में आ गये.
एचटी तार से बाइक समेत जला कर्मी
गिरिडीह : कबरीबाद माइंस में शुक्रवार सुबह हाइटेंशन तार ( 3300 वोल्ट) की चपेट में आने से एक सीसीएल कर्मी बाइक समेत जल गया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक मो. शकील (48) सीसीएल गिरिडीह में मैकेनिकल फीटर के पद पर कार्यरत थे. शकील सुबह छह बजे कबरीबाद कार्यालय से हाजिरी बनाकर बाइक […]
तार पहले से गिरा था या उसी समय टूटकर गिरा था यह पता नहीं चल पाया है. जब तक लोगों ने देखा, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद सीसीएलकर्मियों ने विभाग को सूचना देकर बिजली कटवायी. शकील मुफस्सिल थाना इलाके के गुडकियाटांड़ (परातडीह) का निवासी था.
इंसुलेटर पंक्चर होने से गिरा तार: पीओ
परियोजना पदाधिकारी एलके महापात्रा ने बताया कि खदान में गये तार का इंसुलेटर पंक्चर कर गया और तार गिर गया, जिसकी चपेट में आने से कर्मी की मौत हो गयी. कहा कि काफी दुखद घटना है और पूरा प्रबंधन मृत कर्मी के परिवार के साथ खड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement