17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आये दिन होते सड़क हादसों के बाद भी नहीं जाग रहा प्रशासन, तीन बेरिकेडिंग उपलब्ध करा झाड़ लिया पल्ला

गांडेय : महेशमंडा मिशन के पास आये दिन हो रहे सड़क हादसों के बाद भी प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रहा है. ऐसे में लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है. मंगलवार को यहां सड़क हादसे में एक छात्रा के गंभीर रूप से घायल होने के बाद इसके विरोध में स्कूली बच्चों व उनके […]

गांडेय : महेशमंडा मिशन के पास आये दिन हो रहे सड़क हादसों के बाद भी प्रशासन गंभीरता नहीं दिखा रहा है. ऐसे में लोगों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है. मंगलवार को यहां सड़क हादसे में एक छात्रा के गंभीर रूप से घायल होने के बाद इसके विरोध में स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों ने सड़क जाम किया गया था.

इसके बाद पुलिस प्रशासन ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया था. मगर बुधवार को निर्मला कन्या विद्यालय के पास दो व उच्च विद्यालय के पास एक बैरिकेडिंग लगा कर प्रशासन ने महज खानापूर्ति कर दी. तीन दिन पूर्व ही यहां महेशमुंडा मिशन में अध्यनरत छात्रा से मिलने आ रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गयी थी.
तय अवधि में होता रहा भारी वाहनों का परिचालन
बुधवार की सुबह महेशमुंडा मिशन के पास तीन स्थानों पर मात्र तीन बैरिकेडिंग लगाया गयी. लेकिन आश्वासन के अनुरूप यहां न चौकीदार तैनात दिखे और न आठ से नौ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा. अभिभावकों ने कहा कि आश्वासन के अनुरूप मिशन स्कूल के पास सड़क सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी तो पुन: छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक सड़क पर उतरेंगे.
सडक सुरक्षा को ले पुलिस गंभीर : थाना प्रभारी
गांडेय थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि महेशमुंडा मिशन के पास लगातार दो सड़क हादसों के बाद पुलिस गंभीर है. बुधवार को स्कूल के पास तीन बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है. कहा कि गुरुवार को कुछ और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जायेगी. स्कूल खुलने व बंद होने के समय भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक व चौकीदार की व्यवस्था को ले वरीय पदाधिकारियों से निर्देश मांगा गया है.
क्या है मामला
गिरिडीह-जामताडा मुख्य सड़क पर गांडेय प्रखंड के निर्मला कन्या मध्य विद्यालय महेशमुंडा के समीप मंगलवार सुबह एक ट्रक की चपेट में आकर कक्षा एक की छात्रा रूपा कुमारी (पिता विरेंद्र रवानी) का पैर कुचल गया था. इसके बाद लोगों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा. वहां से उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. इसके बाद धनबाद से रांची रेफर किया गया.
घटना के बाद आक्रोशित महेशमुंडा मिशन से जुड़े निर्मला बालिका उच्च विद्यालय, निर्मला कन्या मध्य विद्यालय, संत जोन ब्रिटो मवि व उवि के करीब तीन हजार छात्र-छात्राओं ने चार घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इसे बाद एसडीओ जीतवाहन उरांव ने बीडीओ हरि उरांव, सीओ धनंजय पाठक, थाना प्रभारी अशोक सिंह की मौजूदगी में स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों से वार्ता की. इसमें सुबह आठ से नौ बजे एवं शाम तीन से चार बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक, विद्यालय के समीप स्पीड ब्रेकर लगाने का आश्वासन देकर जाम हटाया गया.
जिंदगी और मौत के बीच झूल रही रूपा
सड़क दुर्घटना गंभीर रूप से घायल निर्मला कन्या मवि महेशमुंडा की छात्रा रूपा कुमारी (पिता विरेंद्र रवानी) रांची में इलाजरत है. वह वहां जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. घायल छात्र के परिजनों के अनुसार उसे दो यूनिट ब्लड दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें