गिरिडीह : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के आतंरिक गद्दार और आतंकियों को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ेंगे. जहां भी देश पर खतरा महसूस होगा, वहां हम सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक या जरूरत हुई तो घुस कर मारेंगे. वह सोमवार को झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ स्थित श्यामसिंह नावाडीह मैदान में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे.
कांग्रेस को देश की नहीं,बल्कि अपने भविष्य की चिंता है. कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों के कारण देश की शांति खतरे में हैं. कांग्रेस देशद्रोह कानून को हटाने की बात कह रही है. श्री मोदी ने सेना के संदर्भ में दिये कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के बयान की जमकर आलोचना की.
कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री कहते हैं कि जो भूखे मरते हैं, वही अपने पेट भरने के लिए सेना, फौज या पुलिस में जाते हैं. यह वीर माताओं का अपमान है. सच तो यह है कि भारत माता की सुरक्षा और दुश्मनों को जवाब देने के लिए ये वीर फौज में जाते हैं.
दुश्मनों से मुकाबला कर सेना के जवान देशवासियों को सुरक्षा प्रदान करते हैं. लेकिन, ताज्जुब की बात यह है कि एक सीएम होकर सेना के प्रति इस तरह का भाव रखते हैं. मोदी ने कहा, मैंने पूरी ईमानदारी से आपकी सेवा का प्रयास किया है. अब तक आपने कोयला, चीनी, हेलीकॉप्टर समेत खनिज घोटालों को सुना होगा. लेकिन इस चौकीदार ने इस लूट-खसोट पर ताला लगा दिया तो घोटालेबाज परेशान हो गये और गाली-ग्लौज पर उतारू हो गये. कहा कि अब तो बिना लूट-खसोट वाली ही सरकार देश में चल सकती है और विकास कर सकती है.
मिशन मिलावट से सतर्क रहें
पीएम मोदी ने कहा कि मिशन मिलावट के तहत गठबंधन बना है, जो देश में स्थिर व मजबूत सरकार नहीं चाहता. खिचड़ी सरकार बनाकर इनलोगों ने अब तक करोड़ों-अरबों रुपये इधर-उधर कर दिये. मिशन मिलावट से सतर्क रहने की जरूरत है. अटल जी के शासन के बाद 23-24 वर्ष पूर्व भी मिशन महामिलावट का खेल शुरू किया गया था.
इस दौरान स्थिर सरकार नहीं चल पाती थी. कई सरकारें बनीं और कांग्रेस सत्ता के गलियारे के पीछे से खेल खेलती रही. कांग्रेस को देश की चिंता नहीं, युवा पीढ़ी की चिंता नहीं और न ही किसान व रोजगार की चिंता कभी रही. यह ऐसी सरकारें चाहते थे जो अस्थिर रहे. अब आपको तय करना है कि स्थिर सरकार चाहिए या अस्थिर सरकार.
कांग्रेस के कारण झारखंड ने देखा अस्थिरता का दौर
कांग्रेस ने लंबे समय तक झारखंड को अस्थिर रखा. झारखंड के लोगों ने भी अस्थिर सरकार को देखा है और उसे करीब से अनुभव किया है. लूट खसोट के कारण ही झारखंड के एक सीएम को भी जेल जाना पड़ा. कहा कि एनडीए ने झारखंड को विकास की पटरी पर लाने का काम किया. आज इस क्षेत्र में विकास के कई कार्य हो रहे हैं.
नक्सली हिंसा ने कई को तबाह किया
मोदी ने कहा कि झारखंड में नक्सली हिंसा ने कई लोगों को तबाह किया है. इस इलाके में लाल आतंक दिखता था और लोग भय से पलायन कर रहे थे.
कहा कि 45 सालों से समाज के पिछड़े तबके को समाज के मुख्य धारा में लाने के लिए संघर्ष करते रहे. भेलवाघाटी उमाचरण साहू को परिवार के साथ गांव से बाहर जाना पड़ा, लेकिन अब लाल आतंक का लगभग सफाया हो चुका है. हम उन वीर जवानों और शहीदों को सिर झुका कर प्रणाम करते हैं, जिन्होंने इस अभियान में अपना बलिदान दिया है.