देवरी : भेलवाघाटी थाना इलाके में सोमवार की सुबह नक्सलियों के साथ सीआरपीएफ व गिरिडीह पुलिस की हुई मुठभेड़ मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले को लेकर भेलवाघाटी थाना में कांड संख्या 13/19 दर्ज किया गया है. कांड में इनामी नक्सली सिद्धो कोड़ा समेत एक दर्जन अज्ञात नक्सलियों को अभियुक्त बनाया गया है. यह जानकारी थाना प्रभारी एमजे खान ने दी. बता दें कि इलाके में नक्सली मूवमेंट की सूचना पर सोमवार की सुबह सीआरपीएफ व पुलिस ने अभियान शुरू किया था.
Advertisement
मुठभेड़ मामले में सिद्धो कोड़ा समेत 12 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी
देवरी : भेलवाघाटी थाना इलाके में सोमवार की सुबह नक्सलियों के साथ सीआरपीएफ व गिरिडीह पुलिस की हुई मुठभेड़ मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले को लेकर भेलवाघाटी थाना में कांड संख्या 13/19 दर्ज किया गया है. कांड में इनामी नक्सली सिद्धो कोड़ा समेत एक दर्जन अज्ञात नक्सलियों को अभियुक्त बनाया गया […]
नक्सलियों के दस्ता के गुजरने की पुख्ता सूचना पर भेलवाघाटी के सहायक कमांडेंट अजय कुमार के नेतृत्व में जिला बल व सीआरपीएफ द्वारा गुनियाथर व भातुआकुरहा के समीप लमकी पहाड़ी के घुमावदार मोड़ के पास सीआरपीएफ द्वारा एंबुस लगाया गया था. वहीं बाइक सवार नक्सली सीआरपीएफ जवानों को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. नक्सलियों की ओर फायरिंग के बाद सीआरपीएफ जवानों द्वारा जवाबी कार्रवाई की गयी. इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों की मौत हो गयी, वहीं सीआरपीएफ का एक जवान विश्वजीत चौहान शहीद हो गये थे.
भौगोलिक बनावट के कारण नक्सली की रही है गतिविधियां : बता दें कि झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके की भौगोलिक बनावट के कारण ही नक्सली इसे सेफजोन मानते रहे हैं. सीमाई इलाके में जमुई के चकाई, चंद्रमण्डी, ख़ैरा व चरकापत्थर गिरिडीह के भेलवाघाटी व लोकाय थाना क्षेत्र के घने जंगलों व पहाड़ियों से घिरे इन इलाके में पिछले डेढ़ दशक से माओवादियों की गतिविधि रही है.
बताया जाता है कि माओवादियों द्वारा इस क्षेत्र में घटना को अंजाम देकर घने जंगलों में प्रवेश हो जाने के बाद पुलिस को नक्सलियों की जानकारी इकट्ठा करने में काफी परेशानी होती रही है. यही कारण ही कि इस इलाके में माओवादी अक्सर गतिशील रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement