गिरिडीह : झरियागादी निवासी राजेंद्र ठाकुर का शव सोमवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरसिंगरायडीह गांव के पास एक गड्ढे में मिलने के बाद मृतक के झरियागादी स्थित घर में तोड़फोड़ के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. झरियागादी के गुलाब यादव के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लूटपाट का भी आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में मुखिया समेत 14 लोगों को नामजद एवं 10-15 अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.
प्राथमिकी में कहा गया है कि 21 मार्च को एक लड़की को भगाकर बृहस्पति ठाकुर का लड़का बिट्टू ठाकुर ले गया. इसे लेकर बिट्टू ठाकुर, बृहस्पति ठाकुर, बंटी ठाकुर एवं उसकी मां मनोरमा देवी को नामजद बनाते हुए मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. लड़की बरामदगी नहीं होने पर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ भी की थी. इसी बीच 07 अप्रैल की शाम को उसके गांव के राजेंद्र ठाकुर काम से वापस घर आने के समय छाताटांड़ के पास एक नाली में गिर गए जिससे उनकी मौत हो गयी. बाद में राजेंद्र के परिजनों ने घटना को हत्या बताकर उसके परिजनों के विरुद्ध थाना में कांड अंकित करवाया है.
जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. इस बीच 08 अप्रैल को मुखिया साठू ठाकुर उर्फ कृष्णा ठाकुर, विक्की ठाकुर, बैजू ठाकुर, बबलू ठाकुर, दीपक ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, नरेश ठाकुर, संजय ठाकुर, संतोष ठाकुर, बृहस्पति ठाकुर, सुनील पंडित, अनिल पंडित, बंटी ठाकुर, संजय ठाकुर एवं 10-15 अज्ञात लोग लाठी-डंडा से लैस होकर उसके घर पर हमला कर दिये और घर में घुसकर तोड़-फोड़ करने लगे. घर में रखा फ्रीज, टीवी, गोदरेज, बक्शा को तोड़ कर उसमें रखा हुआ नकद पैसा, कपड़ा एवं जेवरात को भी अपने साथ ले गये.
इसके बाद ये लोग विष्णु यादव, तितु यादव, छोटी यादव, हाकिम यादव, बाली यादव, चिकु यादव, राजेश यादव के घर में घुसकर तोड़-फोड़ करने लगे. उनके घरों के भी टीवी, फ्रीज, मोटर, मोटरसाइकिल व खपरैल मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके अलावा अलमारी एवं बक्शा में रखे नकद रुपये, कपड़ा, बरतन एवं जेवरात को अपने साथ ले गये. प्राथमिकी में लाखों रुपए का सामान क्षतिग्रस्त करने एवं लूटपाट कर ले जाने का आरोप लगाया गया है.