नकदी, बाइक व मोबाइल ले भागे अपराधी
पेड़ से बांधकर की लूटपाट
बेंगाबाद : पारडीह-गोलगो मुख्य पथ मोहनियांपहाड़ी जंगल के पास शुक्रवार की रात एक राहगीर से लूटपाट की. पहले उसे कब्जे में लेकर पिटाई की और बाद में सड़क किनारे जंगल में ले जाकर एक पेड़ से बांध दिया. उसके बाद अपराधी उसकी बाइक, मोबाइल, नगदी समेत अन्य सामान लूटकर भाग निकले.
बाद में किसी तरह हाथ-पांव खोलकर पीड़ित ने अपने रिश्तेदार के यहां जाकर घटना की जानकारी दी. देर रात को सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस ने कई स्थानों पर सर्च भी किया, लेकिन अपराधियों का सुराग नहीं मिल पाया. अपराधियों के इस दुस्साहस से आसपास के इलाके में दहशत है.