नयी दिशा के तहत न्यू पुलिस लाइन में आयोजित हुआ कार्यक्रम बलबीर पर
गिरिडीह : भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली व सैक (स्पेशल एरिया कमेटी) सदस्य 25 लाख का इनामी बलबीर उर्फ रौशन उर्फ बाराती महतो ने गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित ‘नई दिशा’ आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत सरेंडर कर दिया.
न्यू पुलिस लाइन पपरवाटांड़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआइजी पंकज कंबोज, गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा, डीडीसी मुकुंद दास व एएसपी दीपक कुमार के समक्ष सरेंडर करने के बाद उसे प्रारंभिक मदद के तौर पर दो लाख रुपये नकद दिये गये. वहीं 25 लाख की राशि का चेक भी दिया गया. इसके अलावा अन्य सहायता जल्द देने की घोषणा की गयी. इस कार्यक्रम में सरेंडर करने के बाद बलबीर ने जय हिंद का नारा लगाया और मुख्यधारा में लौटने की घोषणा की.