Advertisement
बेंगाबाद : खेत में मिला युवक का शव पीट-पीटकर हत्या की आशंका
बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के भलकुदर में सोमवार की सुबह धान खेत में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान गांव के ही खुलन गोस्वामी के रूप में हुई है. घटना को ले परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची बेंगाबाद पुलिस ने शव […]
बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के भलकुदर में सोमवार की सुबह धान खेत में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान गांव के ही खुलन गोस्वामी के रूप में हुई है. घटना को ले परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची बेंगाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल के अगल-बगल पाये गये खून व मिट्टी के सैंपल के आधार जांच पडताल में जुट गयी है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार भलकुदर निवासी सोमर गोस्वामी का 28 वर्षीय पुत्र खुलन गोस्वामी रविवार की शाम तीन बजे पंचायत के ही जुड़पनियां गांव अपने मामा के घर पैदल गया था. वहां से वह शाम के 5.30 बजे पैदल ही घर के लिए निकला था. रात को वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मामा घर में ही रुकने का अनुमान लगाया.
सोमवार की सुबह गांव वालों ने उसके शव को गांव के बाहर एक धान खेत में देखा और परिजनों को इसकी जानकारी दी. मृतक के भाई लखेश्वर गोस्वामी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे तो देखा कि धान खेत में उसका छोटा भाई मृत अवस्था में पड़ा था. घटनास्थल पर खून से जमीन सनी हुई थी, उसका जैकेट बगल में पड़ा था.
वहीं मृतक का बांया हाथ और पैर भी टूटा हुआ था. उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि उसके भाई की पीट-पीटकर हत्या की गयी है. घटनास्थल से थोड़ी दूर पर भलकुदर नदी के किनारे पत्थरों पर भी खून के दाग मिले हैं. वहीं मृतक के पॉकेट से मोबाइल, डायरी भी बरामद हुई है.
छह दिन पूर्व हुई थी मारपीट
मृतक के भाई लखेश्वर गोस्वामी ने बताया कि चार दिसंबर को उसका भाई खुलन गोस्वामी और गांव के ही दुकानदार लगन गोस्वामी के बीच पैसे लेन-देन के सवाल पर विवाद हुआ था. इस दौरान लगन गोस्वामी ने उसके भाई पर लकड़ी के पट्टा से वार कर सिर फोड़ दिया था. मामले को लेकर गांव में पंचायत के माध्यम से मामला को सलटा गया था, जिसमें दुकानदार को तीन हजार का आर्थिक दंड भी लगाया गया था. हालांकि, इसके बाद दुकानदार ने उसे धमकी भी दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement