13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट लिखने में देरी पर चिकित्सक पर होगी कार्रवाई

गिरिडीह : सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचने वाले शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद संबंधित चिकित्सक इसका प्रतिवेदन तैयार करने में रूचि नहीं दिखाते हैं. इससे पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट समय पर नहीं मिल पाती है. इसकी लगातार शिकायत मिलने के बाद सिविल सर्जन डाॅ रामरेखा प्रसाद ने कड़े निर्देश जारी किये हैं. […]

गिरिडीह : सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचने वाले शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद संबंधित चिकित्सक इसका प्रतिवेदन तैयार करने में रूचि नहीं दिखाते हैं. इससे पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट समय पर नहीं मिल पाती है. इसकी लगातार शिकायत मिलने के बाद सिविल सर्जन डाॅ रामरेखा प्रसाद ने कड़े निर्देश जारी किये हैं.
कार्यालय सिविल सर्जन सदर अस्पताल गिरिडीह की ओर से ज्ञापांक (568 दिनांक 25.6.2018) के तहत जारी निर्देश में कहा गया है कि प्राय: ऐसा देखा जा रहा है कि सदर अस्पताल गिरिडीह में आये शवों के पोस्टमार्टम के बाद संबंधित चिकित्सक द्वारा शीघ्र शव परीक्षण प्रतिवेदन नहीं लिखे जाने से संबंधित थाना को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने में कठिनाई होती है. साथ ही यह कार्य के प्रति लापरवाही दर्शाता है. कहा है कि इस संबंध में उप सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से 29.9.2016 और असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी की ओर से 6.10.2016 को निर्गत पत्र के आलोक में भी पूर्व में आदेश दिया जा चुका है,जिसका अनुपालन कई चिकित्सकों द्वारा नहीं किया जा रहा है.
कहा है कि सभी संबंधित चिकित्सक शव परीक्षण एवं जख्म परीक्षण के बाद शीघ्र प्रतिवेदन लिखना सुनिश्चित करेंगे. अन्यथा इसमें शिथिलता बरतने पर वेतन अवरुद्ध करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी. उन्होंने इस आदेश का कठोरता से अनुपालन करने का निर्देश दिया है. पत्र की प्रतिलिपि सभी संबंधित चिकित्सा पदाधिकारियों के अलावा उपाधीक्षक सदर अस्पताल, एसपी, अनुमंडल पदाधिकारी, उपायुक्त और मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरिडीह को भी भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें