20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : CRPF की संयुक्त कार्रवाई में 25 लाख का इनामी सैक सदस्य सुनील मांझी सहित 10 माओवादी गिरफ्तार

गिरिडीह/रांची : नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस व सीआरपीएफ की टीम को सोमवार को कामयाबी मिली है. डुमरी व पीरटांड़ की सीमा पर अबकीटांड़ के पास से पुलिस ने झारखंड-बिहार रीजनल कमेटी (सैक सदस्य) व 25 लाख के इनामी माओवादी सुनील मांझी सहित 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में पांच-पांच लाख […]

गिरिडीह/रांची : नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस व सीआरपीएफ की टीम को सोमवार को कामयाबी मिली है. डुमरी व पीरटांड़ की सीमा पर अबकीटांड़ के पास से पुलिस ने झारखंड-बिहार रीजनल कमेटी (सैक सदस्य) व 25 लाख के इनामी माओवादी सुनील मांझी सहित 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार नक्सलियों में पांच-पांच लाख के दो इनामी सब जोनल कमांडर शामिल हैं. इनमें एक का नाम चार्लिस उर्फ शेखर उर्फ दिनेश है. एक महिला नक्सली भी पकड़ी गयी है.
पुलिस ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोली, विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किया है. एडीजी अभियान सह पुलिस प्रवक्ता आरके मल्लिक ने इसकी पुष्टि की है. सुनील मांझी मूल रूप से गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के दलनचलाकड़ी का रहनेवाला है. वहीं, चार्लिस बोकारो जिले के महुआटांड़ के चोरपनिया गांव का निवासी है.
पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन : जानकारी के अनुसार, एसपी एसके झा को सूचना मिली थी कि डुमरी और पीरटांड़ की सीमा पर अबकीटांड़ के पास नक्सलियों की महत्वपूर्ण बैठक होनेवाली है.
सूचना पर एसपी के नेतृत्व में सोमवार सुबह से इलाके में सर्च अभियान शुरू किया गया. नक्सली गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम अबकीटांड़ के पास पहुंची. यहां मौजूद नक्सलियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.
करीब घंटे भर चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान बैठक स्थल से सुनील मांझी और चार्लिस सहित पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया. सर्च अभियान में एएसपी अभियान दीपक कुमार, 203 कोबरा, 154 सीआरपीएफ बटालियन, झारखंड जगुआर और गिरिडीह जिला बल की टीम शामिल थी.
भारी मात्रा में हथियार व कारतूस मिले
एक एकेएम राइफल, दो इनसास राइफल, पांच एसएलआर राइफल, चार.303 राइफल, एक पिस्टल, दो वॉकी-टॉकी, 20 पिट्ठु, एक टैब भारी संख्या में गोला-बारूद, हथगोला, कारतूस, वर्दी, नक्सल साहित्य, खाने पीने के सामान, दवा, चाकू और अन्य.
12 हथियार मिले हैं
सीआरपीएफ के आइजी संजय आनंद लाठकर ने बताया, अभियान में 12 हथियार समेत भारी मात्रा में गोलियां व वायरलेस सेट बरामद किये गये हैं. इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिस अब भी सर्च अभियान में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ की सूचना अभी नहीं मिली है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel