36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Year Ender 2022: गढ़वा में आपराधिक घटनाओं में आयी कमी, पर दुष्कर्म के बढ़े मामलों ने बढ़ायी चिंता

गढ़वा में पिछले साल की तुलना में इस साल आपराधिक घटनाओं में कमी आयी है, लेकिन दुष्कर्म के मामले बढ़े हैं. दुष्कर्म के बढ़े मामलों को लेकर प्रबुद्ध जनों में चिंता बढ़ने लगी है. जिले में इस साल दुष्कर्म की 108 घटनाएं दर्ज की गयी है.

Jharkhand Crime news: साल 2021 की तुलना में गढ़वा जिले में अपराध की घटनाएं वर्तमान साल में कम रही है. लेकिन, दुष्कर्म के मामले बढ़े हैं. एक दिसंबर, 2021 से लेकर 30 नवंबर, 2022 तक के अपराध के आंकड़ों पर गौर करें, तो इस दौरान सिर्फ दुष्कर्म की घटनाओं में इजाफा हुआ है जबकि हत्या, डकैती, लूट, गृहभेदन, चोरी, अपहरण, दंगा (दो गुटों में मारपीट), आर्म्स एक्ट, नक्सली घटनाएं एवं अन्य आपराधिक घटनाएं कम हुई है.

एक साल के दौरान 2545 आपराधिक घटनाएं हुए

बीते एक साल के दौरान जिले में कुल 2545 आपराधिक घटनाए घटित हुई जबकि इसके पूर्व के साल यानी एक दिसंबर, 2020 से लेकर 30 नवंबर, 2021 तक के बीच कुल 2879 आपराधिक घटनाएं हुई थी. इस प्रकार से वर्तमान 12 महीने में उसके पहले के साल की तुलना में 334 आपराधिक घटनाएं कम हुई है.

गढ़वा थाना में सबसे अधिक आपराधिक मामले दर्ज

थानावार अध्ययन से यह पता चलता है कि गढ़वा थाना में सबसे ज्यादा (दिसंबर 2021 से नवंबर 2022 तक) आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं. गढ़वा थाना में कुल 635 मामले दर्ज हुए. हालाकि इसके पहले वाले साल (दिसंबर 2020 से नवंबर 2021 तक) में 622 मामले गढ़वा थाना में दर्ज हुए थे, जबकि सबसे कम डंडा थाना में 34 मामले इस साल दर्ज हुए हैं. इसके पूर्व के साल में डंडा थाना में 31 मामले दर्ज हुए थे. इसके अलावे एससीएसटी थाना में इस साल चार मामले दर्ज हुए. गढ़वा महिला थाना में 25 तथा नगरउंटारी महिला थाना में 11 मामले दर्ज हुए हैं.

Also Read: गढ़वा में फिर हुआ तेंदुआ का हमला, मां के गोद में बैठी बच्ची को किया घायल, वन विभाग की हर तरकीब फेल

दुष्कर्म की 108 घटनाएं दर्ज की गयी

वर्तमान साल में 30 नवंबर तक गढ़वा जिले के विभिन्न थानों में दुष्कर्म के कुल 108 मामले दर्ज किये गये हैं. जबकि इसके पूर्व के साल में 101 मामले ही दर्ज हुए थे. इसके अलावा इस साल हत्या के 104, डकैती का मात्र एक, लूट के 12, गृहभेदन के 50, चोरी के 180, अपहरण के 98, दंगा के 119 आर्म्स एक्ट के 16, नक्सल गतिविधियों के 12 तथा अन्य घटनाएं 1844 घटित हुई है.

रिपोर्ट : पीयूष तिवारी, गढ़वा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें