प्रतिनिधि, हरिहरपुर (गढ़वा) हरिहरपुर बस स्टैंड से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित कांडी–केतार भाया भवनाथपुर मुख्य सड़क पर एलएनटी कंपनी की ओर से की गयी लापरवाही से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. करीब एक साल पहले जल निकासी के लिए कंपनी ने सड़क पर एक बड़ा गड्ढा खोदा था, लेकिन काम को अधूरा छोड़ दिया. सड़क के बीचों बीच गड्ढा होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है और दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर गड्ढे की वजह से मुख्य सड़क का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे रास्ता काफी संकरा हो गया है. बड़े वाहनों के गुजरने के दौरान यहां आये दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. लोगों ने कहा कि बारिश के मौसम में व रात के समय यह रास्ता काफी खतरनाक हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि इस स्थान पर कई दुर्घटनाएं भी हो चुकीं हैं. यह अधूरा कार्य साफ तौर पर आमजन की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. आक्रोशित लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर एलएनटी कंपनी और संबंधित विभाग से कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है. लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल अधूरे और खतरनाक गड्ढे को भरावाने की मांग की है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सुधारात्मक कदम नहीं उठाये गये, तो वे स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर कंपनी और प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

