पति से विवाद के बाद किया आत्महत्या का प्रयास प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा थाना क्षेत्र के झूरा हरैया गांव निवासी एक महिला ने शनिवार को अपने घर के कमरे में आग लगाकर कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में महिला के पति ने बताया कि घर में किसी बात को लेकर पत्नी के साथ उनका विवाद हुआ था. इसके बाद कुछ काम के लिए वह घर से निकल गया. इसी दौरान महिला ने आक्रोशित होकर अपने कमरे में आग लगा दी और खुद उसी कमरे में कीटनाशक खाकर पड़ी हुई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पति ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला. इसके बाद उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. स्थानीय लोगों की मदद से कमरे में लगी आग को भी बुझा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

