16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला ने की आत्महत्या, ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप

मामले की जांच में जुटी पुलिस की टीम

मामले की जांच में जुटी पुलिस की टीम प्रतिनिधि, भवनाथपुर (गढ़वा) भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कैलान गांव के रकशा टोला निवासी धर्मेंद्र पटेल की पत्नी रेखा कुमारी (34) ने बुधवार को घरेलू विवाद के कारण बुधवार को कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है. जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र पटेल बुधवार को किसी काम से घर से निकला था, जबकि उसकी पत्नी रेखा खेत में घास काटने गयी थीं. घास काटने के दौरान ही वह खेत में बेहोशी की हालत में पड़ी मिली. परिजनों को सूचना मिलते ही उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए गढ़वा रेफर कर दिया. हालांकि, गढ़वा पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इसके बाद घटना की सूचना पर मृतका के पिता आनंद पटेल और अन्य परिजन कैलान गांव पहुंचे. मृतका के पिता आनंद पटेल ने दामाद धर्मेंद्र पर प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र पटेल हमेशा रेखा को प्रताड़ित किया करता था. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र का रेखा से पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. विवाद के कारण ही रेखा अपने मायके चली गयी थीं. 15 दिन पूर्व दोनों परिवारों के बीच समझौता होने के बाद ही रेखा ससुराल आयी थी. वहीं धर्मेंद्र ने बताया कि घटना कैसे हुई, उसे मालूम नहीं है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया. थाना प्रभारी रंजनी रंजन ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel