रंका.रंका प्रखंड के बरवाही निवासी राजनाथ उरांव की पत्नी चरकी देवी ने सर्वे के रास्ता का सीमांकन होने पर तीन जून को अंचल कार्यालय के समक्ष सपरिवार भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है. चरकी देवी ने बताया कि वह 19 मई को सर्वे का रास्ता निकालने के लिए व सीमांकन के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दी थी. लेकिन अभी तक सीमांकन नहीं किया गया है. चरकी देवी ने अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन अनशन की चेतावनी दी है. कहा है कि सर्वे का रास्ता को गांव के दबंग किस्म के व्यक्ति द्वारा भूमि को जोतकोड़ किया जा रहा है. इससे आने – जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है