23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भुइंया टोली में जरूरमंदों के बीच बांटे गर्म वस्त्र

20वें दिन भी जारी रहा आइए खुशियां बांटें अभियान

20वें दिन भी जारी रहा आइए खुशियां बांटें अभियान गढ़वा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की पहल व देखरेख में सामाजिक-प्रशासनिक सहयोग से संचालित आइए खुशियां बांटें अभियान शनिवार को लगातार 20वें दिन भी जारी रहा. शुक्रवार को मेराल प्रखंड की विकताम पंचायत के भुइंया टोली में जरूरतमंद परिवारों के बीच गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्वेटर, जैकेट, टोपी, मोजे सहित अन्य आवश्यक ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराये गये, जिससे ठंड के मौसम में उन्हें तत्काल राहत मिल सके. इस अवसर पर मुखिया सुरेश पासवान व बीडीसी सदस्य विनोद राम भी उपस्थित थे. जनप्रतिनिधियों ने अभियान की सराहना करते हुए इसे समाज के वंचित और कमजोर वर्गों के लिए अत्यंत उपयोगी पहल बताया. आइए खुशियां बांटे टीम ने बताया कि अब तक इस अभियान के तहत लगभग 5 हजार जरूरतमंद लोगों तक गर्म कपड़े पहुंचायें गयें हैं. अभियान के लिए आवश्यक सामग्री समाज के भद्र नागरिकों, दानदाताओं एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से एकत्रित की जा रही है. वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में कंचन प्रसाद, रविंद्र पासवान, अखिलेश राम एवं प्रिंस कुमार की विशेष भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel