9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामुन के पेड़ से गिरकर वार्ड सदस्य के पति की मौत

कांडी थाना क्षेत्र के राणाडीह गांव निवासी सूर्यदेव मेहता के पुत्र व राणाडीह पंचायत के वार्ड सदस्य सुधा देवी के पति अवनेंद्र मेहता की मौत जामुन के पेड़ पर से गिरने से हो गयी.

कांडी. कांडी थाना क्षेत्र के राणाडीह गांव निवासी सूर्यदेव मेहता के पुत्र व राणाडीह पंचायत के वार्ड सदस्य सुधा देवी के पति अवनेंद्र मेहता की मौत जामुन के पेड़ पर से गिरने से हो गयी. मृतक शुक्रवार की शाम अपने घर के पास जामुन के पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहा था. इसी बीच अचानक उसका पैर फिसल गया. इससे वह अपने घर के छत पर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए उसे तुरंत एक निजी क्लिनिक जयनगरा गांव ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए बाहर इलाज के लिए रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही अवनेंद्र मेहता की मौत हो गयी. दो दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत गढ़वा. जिला के भंडरिया प्रखंड अंतर्गत नौका, मरदा, सिकरिया, बंजारी एवं दुर्गाडीह गांव में पशुओं के बीच लंगड़ा बीमारी ने विकराल रूप ले लिया है. बीते एक सप्ताह में दो दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है. पशुपालकों का कहना है कि इस बीमारी की चपेट में आकर पशु पहले लंगड़ाने लगते हैं, फिर चलना-फिरना बंद कर देते हैं और अंततः दम तोड़ देते हैं. बीमारी से जिन ग्रामीणों के पशुधन की मौत हुई है, उनमें प्रमुख रूप से जोगी सिंह, रजनी लकड़ा, रामचंद्र सिंह, जगमोहन सिंह, गोला सिंह, रामधनी सिंह, विनोद प्रसाद केसरी और सोती साव शामिल हैं. इन किसानों के लिए मवेशी ही उनकी आजीविका का मुख्य साधन थे, जिनकी मौत से उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. इस मामले में चिकित्सा पदाधिकारी रणजीत डे ने बताया कि एक कर्मी का तबियत खराब होने की वजह से परेशानी हुई है. आगामी बुधवार तक कैम्प का आयोजन कर पशुओं का इलाज का किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel