चिनिया.पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शनिवार को चिनिया थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में एंटी क्राइम व सड़क सुरक्षा को लेकर चिनिया थाना मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया गया. हेलमेट, लाइसेंस व गाड़ी के कागज नहीं होने वालों चालान काटकर परिवहन विभाग को भेजा गया. वहीं गाड़ी का आवश्यक कागज व हेलमेट लगाकर चलने को निर्देश दिया गया. इस मौके पर थाना के एएसआइ प्रेम कुमार राम ने कहा कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

