केतार. बीपीएम सुदीप श्रीवास्तव ने शुक्रवार को राजकीय मध्य विद्यालय सिंहपुर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकों को डहर ऐप दो में लंबित कार्य तुरंत पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए कक्षा 6 से 8 तक के सभी छात्र-छात्राओं का पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि गुरुजी ऐप में स्प्लिट सिलेबस अपलोड नहीं किया जा रहा है. इस पर बीपीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षकों को दो दिनों के भीतर स्प्लिट सिलेबस अपलोड करने का सख्त निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

