खरौंधी. खरौंधी प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की शाम अचानक मौसम के बदलने तथा तेज बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया. साप्ताहिक बाजार में बड़ी संख्या में खरीदार उमड़े थे. लेकिन अचानक हुई बारिश से दुकानदारों और ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ी. कई दुकानों का सामान भिंग गया, जिससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान हुआ. ग्राहक भींगते हुए इधर-उधर भागते नजर आये और देखते ही देखते बाजार लगभग खाली हो गया. बारिश के साथ बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गयी. जिससे लोगों को और अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़कों पर फिसलन और कई स्थानों पर जलजमाव से आवागमन भी प्रभावित हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन भर उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे. लेकिन अचानक हुई बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया. हालांकि यह राहत दुकानदारों के लिए नुकसानदेह साबित हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है