18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इमरजेंसी वार्ड दो में भर्ती दो मरीजों की दो दिनों में मौत

इमरजेंसी वार्ड दो में भर्ती दो मरीजों की दो दिनों में मौत

मेदिनीनगर. मेदिनीराय मेडिकल कालेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड दो में अज्ञात बुर्जुग मरीज व एक नाबालिग लड़की भर्ती थी. बुर्जुग मरीज का सोमवार रात्रि में मौत हो गयी. जबकि बुधवार की अहले सुबह करीब चार बजे नाबालिग लड़की की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव को रखा गया है. अज्ञात बुजुर्ग का शव लेने के लिए कोई परिजन नहीं पहुंचे है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 72 घंटे के बाद परिजन द्वारा शव नहीं ले जाने के बाद लवारिस घोषित कर दाह संस्कार करा दिया जायेगा. उक्त बुर्जुग मरीज दो वर्ष से ऊपर तले के वार्ड में भर्ती रहा था. लेकिन करीब दो माह इमारजेंसी वार्ड दो में इलाजरत था. जबकि नाबालिग लड़की 24 अक्टूबर से भर्ती थी. चिकित्सकों के अनुसार उसे टीबी व जोडिंस रोग से पीड़ित थी. बताया जाता है कि वह मध्य प्रदेश के कटनी की रहने वाली थी. नाबालिग लड़की को 23 अक्टूबर के रात्रि में सीआरपीएफ पुलिस ने डालटनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से बरामद किया था. उसकी तबीयत ठीक नहीं थी. 24 अक्टूबर को सीडब्लूसी को सौंप दिया था. जिसके बाद सीडब्लूसी के पदाधिकारी ने एमएमसीएच में भर्ती कराया था, जहां इलाजरत थी. इमारजेंसी वार्ड दो में दोनों मरीज भर्ती थे.दुर्गंध आने के कारण कोई भी मरीज उसमें जाना नहीं चाहते थे, जिसके कारण इस वार्ड के आठ बेड खाली पड़ा रहता था. वार्ड में अस्पताल के कर्मी भी प्रवेश नही करते थे. प्रभात खबर ने चार नवंबर के अंक में इस मामले को लेकर खबर प्रकाशित की थी. इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरके रंजन से जानकारी ली गयी थी. अज्ञात बुर्जुग मरीज की मौत की सूचना मंगलवार को मिली. जबकि बुधवार की सुबह नाबालिग लड़की की मौत की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, समाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक नीरज कुमार, सीडब्लूसी के अध्यक्ष व सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है. आखिर दोनों मरीज की दो दिन में मौत होना सवाल खड़ा करता है. प्रभात खबर प्रतिनिधि द्वारा सूचना मांगे जाने के बाद सोमवार की रात्रि में ही इमारजेंसी वार्ड दो को साफ सफाई कराया गया और वहां से दोनों मरीज को हटाया गया और मंगलवार को इमारजेंसी वार्ड दो में सभी बेड पर मरीज भरे पाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel