मझिआंव.मझिआंव थाना क्षेत्र के बोदरा गांव निवासी दो सगे भाइयों सोनू पासवान एवं सुनील पासवान को पुलिस ने अपनी चाची सह मौसी के साथ मारपीट करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाइयों ने अपनी चाची सह मौसी मोहनी देवी पति स्व सुकन पासवान के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था. यह मामला घर के पास रखे हुए अरहर की डंटी हटाने को लेकर बाद विवाद हुआ, इसके बाद दोनों भाइयों ने अपनी मौसी को मार कर घायल कर दिया. इसमें मोहिनी देवी का सर फट गया.इसके बाद दर्ज प्राथमिकी के आलोक मे दोंनो की गिरफ्तारी हुई.इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक का थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि बोदरा निवासी मोहिनी देवी के साथ सोनू पासवान एवं सुनील पासवान ने मारपीट किया था जिसमें वह घायल हो गयी और पीड़ित पक्ष द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 78/ 25 के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है