श्री बंशीधर नगर मार्ग पर रमना गांव के पास हुआ हादसा प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा-श्री बंशीधर नगर मार्ग पर रमना गांव के पास शनिवार को ट्रक ने बाइक को टक्कर में दी, जिसमें बाइक सवार दो युवक की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान डंडई थाना क्षेत्र के रारो गांव निवासी पोलेश्वर सिंह के पुत्र सुभाष सिंह (20 वर्ष), सकेंद्र परहिया के पुत्र अर्जुन परहिया (20 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनों बाइक से रमना की ओर कुछ काम से जा रहे थे. इसी बीच गढ़वा-श्री बंशीधर नगर मार्ग पर रमना गांव के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. घटना के बाद आसपास के लोगो के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सुभाष सिंह की मौत हो गयी, जबकि अर्जुन को प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा था. इस क्रम में उसकी भी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

