प्रतिनिधि, गढ़वा बीएनटी संत मैरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात समाजसेवी बैजनाथ तिवारी की 23वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में गढ़वा जिले से चयनित सभी आठ अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया. इसके बाद बैजनाथ तिवारी को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम संजय कुमार को समाज में उत्कृष्ट प्रशासनिक नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया. एसडीएम ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता तभी सार्थक है जब उसका लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रूपम दुबे ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य अमित कुमार तिवारी ने दिया. मौके पर विद्यालय के निदेशक व गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

