गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के उंचरी मोहल्ला में बुधवार को मारपीट की घटना में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये. घायलों में युसुफ अंसारी, उसकी पत्नी रूखसाना परवीन व पांच वर्षीय पुत्री साबरिन परवीन शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार हैंडपंप के पास कचरा रखने के कारण मारपीट की घटना हुई. इसको लेकर दोनों पक्ष ने एक दूसरे के विरूद्ध गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

